
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अतिवृष्टि से प्रभावित मसूरी झड़ीपानी मार्ग का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने झड़ीपानी स्थित ट्रैकिंग रूट का भी जायजा लिया, जहां भू-धंसाव के कारण खतरा बना हुआ है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर सचिव आपदा को निर्देश दिए कि झड़ीपानी ट्रैकिंग रूट का शीघ्र सर्वे किया जाए, ताकि प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने देहरादून-मसूरी मार्ग में विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को राहत एवं मरम्मत कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत, अग्रवाल मोहन पेटवाल, अरविन्द, सतीश ढौंडियाल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
