
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है साथ ही उत्तराखंड में मानसून ने भी दस्तक दे दी है इसी के चलते केदारनाथ मार्ग पर सड़क पर काफ़ी मलबा आ गया है रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि बारिश के चलते केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला मार्ग सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच में 02 जगहों पर लगातार अवरुद्ध हो रहा है और जैसे ही मार्ग से मलबा हटाया जा रहा है फ़िर बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ जाता है रात्रि में हुई बारिश के कारण इस स्थल पर मार्ग सुबह से ही अवरुद्ध हो गया है सड़क पर वाहनों के आने जाने का पूरा रास्ता फ़िलहाल बंद है।

आपको बता दे कि आज सुबह तकरीबन 9 बजे के आस-पास मार्ग को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से आवागमन हेतु खोला गया लेकिन फिलहाल इन स्थलों पर श्रद्धालुओं की पैदल आवाजाही ही निरन्तर जारी है और गाड़ियों के लिए अभी मार्ग जो सही किया जा रहा है। *पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील* रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा बताया गया कि बाबा केदारनाथ धाम में जो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे है पहले वो किसी सुरक्षित स्थान पर रुककर आगे की यात्रा को मौसम के पूर्वानुमान देखकर ही करें उससे पहले आगे ना जाए क्योंकि मौसम अब बदल रहा है।