
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जनपद के लिए एक सुखद ख़बर आई है मोदी कैबिनेट ने जनपद चमोली के स्वाड गांव में केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति दे दी है जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मोदी सरकार का आभार प्रकट किया।
सोशल मीडिया पर सीएम धामी ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों का प्रमाण है। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृत यह विद्यालय न केवल क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में ज्ञान की रोशनी का एक नया केंद्र भी बनेगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!