देहरादून। ‘डेरा कॉमेडी फेस्ट’ में पहले ही दिन देश के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा ने अपनी हंसी और व्यंग्य से देहरादून के लोगो को जमकर हंसाया। नींबू वाला स्थित आईएचएम में हो रहा ये आयोजन आज और कल भी होगा। आज दूसरे दिन सुनील ग्रोवर, चिंकी मिनकी और राजीव ठाकुर लोगो को कॉमेडी से गदगद करेंगे। यह आयोजन राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष देहरादून में देश का सबसे बड़ा हास्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय “डेरा कॉमेडी फेस्ट” में भारतीय कॉमेडी के सुपरस्टार्स अपनी हंसी, व्यंग्य और विनोदमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को गुदगुदाने आए ही। कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा और राजीव ठाकुर के बाद अब सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर ख़ान चिंकी-मिंकी, गोपाल दत्त और परीतोष त्रिपाठी जैसे लोकप्रिय कलाकार लाइव शो के माध्यम से मंच पर धमाल मचाएंगे।‘सुनील ग्रोवर, जो अमिताभ बच्चन, गुलज़ार और कपिल देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों की अद्भुत नकलों से मशहूर हैं, दर्शकों को अपनी खास अदायगी से लुभाएंगे। ज़ाकिर ख़ान, जिन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में शो कर इतिहास रचा, आज स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक हैं।गोपाल दत्त का म्यूज़िकल कॉमेडी शो पहले से ही बेहद लोकप्रिय है।जुड़वाँ बहनें चिंकी-मिंकी अपनी अनोखी और एकसाथ संवाद शैली के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि राजीव ठाकुर अपने तीखे वन-लाइनर्स से दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे।परीतोष त्रिपाठी टेलीविज़न कार्यक्रमों में अपनी मज़ेदार अदाओं के साथ-साथ हास्य कविताएँ भी प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख अभिनेताओं — सुधांशु पांडे, शिवांगी जोशी, वरुण बडोला, हेमानी शिवपुरी, बृजेंद्र काला, श्रुति पंवार, अंजलि तत्रारी, स्वाति सेमवाल, अभिलाष थपलियाल, प्रियांशु पैन्यूली, सुनीता राजवार और हेमंत पांडे — को भी सम्मानित किया जाएगा।

2 thoughts on “डेरा कॉमेडी फेस्ट में कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा ने कॉमेडी से मचाया धमाल!”
  1. Jiliasia8, man! This place has a sick selection of JILI games! I’m talking the good stuff. Deposits are quick, withdrawals are pretty fast too. Give it a look-see if you’re a JILI fan like me! jiliasia8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *