
देहरादून के जाने माने फोटोग्राफर मोहित गोयल का सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी फ़ोटो ग्राफर में अलग ही पहचान है उनकी फोटोग्राफी की हर जगह प्रशंसा की जाती है और फोटोग्राफी के चलते उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशन अवॉर्ड भी मिले है हाल ही में बॉलीवुड की जानी पहचानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मोहित को उनकी बेहतरीन फोटोग्राफी के चलते जयपुर में एक इवेंट में उन्हें प्रतिष्ठित डैजलिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दे इस सम्मान समारोह में देश के फैशन, कला, ज्वैलरी, संगीत व नृत्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित मेहमानों की उपस्थिति में दिया गया।
*23 वर्षों से कर रहे है फोटोग्राफी,देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री के खींचे है फोटो*

आपको बता दे कि मोहित गोयल फोटोग्राफी के क्षेत्र में 23 वर्षों से लगातार सक्रिय है और मोहित ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल बरनाला से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी फ़ोटो खींचकर एक कृतिमान स्थापित किया है मोहित गोयल के द्वारा फोटोग्राफी के क्षेत्र में लगातार नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे है।
Great breakdown on AI tool ecosystems – it’s clear how platforms like tyy.AI streamline discovery. Their AI Accounting tools especially show how niche curation can boost productivity for pros.