पिथौरागढ। उत्तराखंड में मानसून सीजन में हर साल उत्तराखंड को आपदा की मार से झेलना पड़ता है अब ख़बर पिथौरागढ़ से है जहां एनएचपीसी टनल के मुहाने पर भूसंखलन होने से टनल का मुहाना बंद हो गया और उसमें 19 लोग फंस गए जिसमें सभी 19 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया शुरू में 8 लोगो को रेस्क्यू किया गया था उसके बाद 11 लोगों का रेस्क्यू भी सकुशल कर लिया गया है।

पिथौरागढ़ डीएम विनोद गिरी गोस्वामी का कहना है कि स्थिति सामान्य है और सभी 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिए गया है।। आपको बता दे कि शुक्रवार को हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से एनएचपीसी की एक टनल को क्षति पहुंचने की सूचना है जिसपर टनल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

वैस्ट मैटेरियल नदी में फैंकने वाली टनल में मलवा भरने की आशंका है हालांकि प्रशासनिक रूप से अभी इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है एनएचपीसी ने इसे आंशिक क्षति बताया है, जिसकी शीघ्र मरम्मत की जाएगी।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन, एसडीआरएफ तथा बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सुरंग में फंसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्णतः सुरक्षित हैं साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।