
उत्तराखंड की मानसखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक आइडियल मॉडल बने इसको लेकर लगातार तैयारियां विभाग की तरफ से की जा रही है खेल निदेशालय में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में खेल यूनिवर्सिटी समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा समीक्षा की गई।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि देश की चुनिंदा 5 – 6 स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कोर्स और सिलेबस का अध्ययन कर बेस्ट करियर ओरिएंटेड कोर्स चुने जाएं साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगामी खेल दिवस 29 अगस्त पर यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।

अधिकारियों को नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न जॉब देने के लिए अधिसंख्य पद जल्द सृजित करने की कार्रवाई तेजी से पूरी करने के निर्देश भी दिए गए साथ ही स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान के तहत 23 खेल अकादमी का गठन हमारी महत्वाकांक्षी परियोजना है इस संबंध में भी अधिकारियों को इस दिशा में भी तेजी से औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में प्रमुख विशेष खेल सचिव श्री अमित सिन्हा जी, खेल निदेशक श्री आशीष चौहान जी, श्री अजय अग्रवाल जी, श्री शक्ति सिंह जी,श्री नीरज गुप्ता जी, श्री राजेश मंमगाई जी आदि मौजूद रहे।