
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध रूप से बनाई जा रही मंजिले या अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर कार्यवाही की जा रही है इसी के चलते आज ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर एमडीडीए ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है जिसमें11 बहुमंजिले जिनका अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था उनको सील किया गया हैं।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) क्षेत्र अतंर्गत ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में कई अवैध निर्माणों के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गई। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्नीया द्वारा गठित टीम द्वारा संयुक्त सचिव के नेतृत्व में इन निर्माणों को सील किया गया है। इस मौके पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, सहायक अभियंता निशांत कुकरेती के साथ साथ एमडीडीए के और अधिकारी मौजूद रहे।
