
मसूरी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मसूरी में खाद्य प्रतिष्ठानों के व्यापारियों के साथ शारदीय नवरात्री के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं जन जागरूक करते हुए कुट्टू के आटे तथा व्रत में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा देहरादून मनीष सयाना ने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा महोदय के निर्देशानुसार केवल fssai प्रमाणित कुट्टू के आटे को विक्रय करे जिसमें बैच नंबर, निर्माण तिथि, अवसान की तिथि तथा fssai नम्बर अंकित हो उन्होंने बताया कि यह अभियान दीपावाली तक क्रमशः जारी रहेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल मसूरी से रजत अग्रवाल के साथ साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
