प्रदेश में पिछले दिन दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है प्रदेश में कहीं येलो तो कही रेड अलर्ट भी मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है मानसून शुरू होते ही पूरे प्रदेश में आफत मची हुई है लेकिन आपदा प्रबंधन द्वारा लगातार आपदा से निपटने के लिए तैयारिया की जा रही आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन लगातार अधिकारियों के साथ बैठेंके कर रहे है।

देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में मॉकड्रिल

प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के चलते आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में आज मॉकड्रिल का अभ्यास किया इस मौके पर प्रदेश के पांच जिलों में आपदा में लगी टीमों उनके उपकरणों को परखा गया ताकि किसी भी क्षेत्र में आपदा आने पर आपदा प्रबंधन टीम द्वारा तुरंत रिस्पांस दिया जाए और तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किए जा सके इसी को देखते हुए आज मॉकड्रिल की गईं।

देहरादून में भी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मॉकड्रिल की गई ये मॉकड्रिल थाना रायपुर क्षेत्र के नाले के पास बसी सपेरा बस्ती में की गई आपदा प्रबंधन को सूचना मिली थी कि इस बस्ती में पानी घुसने की वजह से एक मकान गिर गया है साथ ही कुछ पेड़ भी गिरे है तत्काल आपदा प्रबंधन टीम द्वारा मौके पर पहुंचा गया और टीम की अगुवाई देहरादून सदर के एसडीएम हरि गिरी ने की इस मौके पर स्थानीय पुलिस, एस डी आर एफ, एन डी आर एफ और अलग अलग विभागों के टीम उपकरणों के साथ पहुंचे और राहत बचाव कार्य किया गया तुरंत ही मौके पर एम्बुलेंस जेसीबी को तैनात भी किया गया। इस मौके पर देहरादून सदर के एसडीएम हरि गिरी ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट है और इसी को देखते हुए कोई आपदा आए तो उससे कैसे निपटा जाए उसके लिए अभ्यास किया गया जो सफल रहा।

राज्य के कई जिलों में आज भी रेड अलर्ट,1 और 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में आज 30 जून को रेड अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड के देहरादून , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल , ऊधम सिंह नगर और पौड़ी जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए इन सभी जिलों में रेड अलर्ट रखा गया है साथ ही पूरे प्रदेश में 1 जुलाई और 2 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड मौसम केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि राज्य में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट ओर ऑरेंज अलर्ट रखा है और लोगो से यही अपील कर रहे है कि कही भी नदी नालियों के पास ना जाए और एहतियात के तौर से ही पहाड़ों की यात्रा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *