
नई दिल्ली/जालंधर। देश के कई प्रदेश भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में है पंजाब को केंद्र आपदा प्रदेश घोषित कर दिया है पंजाब में कई जगह हालात बद से बदतर है बावजूद इसके पंजाब के अलग अलग हिस्सों में JDA फाउंडेशन की टीम आपदा से पीड़ित लोगो की मदद करने में जुटी है।
JDA फाउंडेशन के संस्थापक जुनैद सिद्दीकी ने बताया कि एक टीम पहले से ही पंजाब में लगी हुई है दूसरी टीम को भी कल रात राहत सामग्री के साथ पंजाब भेजा गया है टीम के द्वारा रात दिन जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है इसके साथ साथ दिल्ली में भी कई जगहों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है इसको देखते हुए JDA फाउंडेशन की एक टीम ने दिल्ली में भी ग्राउंड जीरो पर रिलीफ कार्य शुरू कर दिया है।
