देहरादून। आज दिनांक 12 नवंबर, 2025 को गैस्टौ इकाई का उद्घाटन कार्यक्रम जया सिद्धार्थ अस्पताल डांडा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड देहरादून में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ और स्थानीय पार्षद अभिषेक पंत और प्रशांत डोभाल की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि जया सिद्धार्थ अस्पताल के आसपास के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण और सार्थक संस्थान बन गया है, जो निरंतर अपनी सेवाओं में अद्यतन कर रहा है हास्पिटल में पहले से ही उपलब्ध सेवाएँ कार्डियोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग, सामान्य रोग विभाग, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, रेस्पिरेटरी विभाग, न्यूरोसर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग, जनरल सर्जरी एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग, हड्डी एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग, त्वचा रोग विभाग, डेंटल एवं फिजियोथेरेपी विभाग उपलब्ध हैं।
जया सिद्धार्थ अस्पताल में आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड धारकों का इलाज भी किया जा रहा है विधायक अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि यह अस्पताल निरंतर अपनी सेवाओं में वृद्धि कर रहा है।

Descobri abcbet1br e tô achando bem interessante! Variedade de jogos e umas promoções que chamam a atenção. Alguém mais testando por aqui? Deixem suas impressões! abcbet1br
Okay, qh88bets.net… a mate of mine recommended this one. He said the odds were pretty good on some football matches. I haven’t tried it myself yet, but he usually knows his stuff. Could be worth a punt, right? Check it out: qh88bets