देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर त्यौहारी सीज़न के दौरान यातायात व्यवस्था के कुशल एवं सुचारु संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में यातयात पुलिस द्वारा विशेष कार्ययोजना लागू की गई, त्योहारी सीज़न के दौरान, देहरादून यातायात पुलिस ने प्रभावी ढंग से *”EEE” (Education, Engineering, Enforcement) कॉन्सेप्ट पर कार्य किया गया।

1- Education (शिक्षा):

आम जनता, वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाए गए।

2- Engineering (अभियांत्रिकी):

यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण चौराहों /तिराहों पर डायवर्जन, बैरिकेडिंग और उचित साइनेज (संकेतक) की व्यवस्था की गई। पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण कर सुगम आवागमन सुनिश्चित किया गया।

3 – Enforcement प्रवर्तन

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्ती से प्रवर्तन की कार्यवाही की गई, जिसमें विशेष रूप से नो-पार्किंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के चालान सम्मिलित थे।इसी कड़ी में दून पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए रेलवे क्रॉसिंग, यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों में wrong lane, double lane तथा zebra crossing में यातायात नियमो का पालन ने करने वाले वाहन चालकों को फ्लेक्सी पोस्टर के माध्यम से उनकी गलती का एहसास दिलाते हुऐ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा प्यार भरे लहजे में दिए गए मैसेज “SIR, जय हिंद, देखिए सर आप TRAFFIC RULES BREAK कर रहे है। ये अच्छी बात नहीं है सर, PLEASE FOLLOW THE RULES“* से वाहन चालकों को अपनी गलती का एहसास हुआ तथा उनके द्वारा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाते हुए अपने कृत्य के लिए खेद प्रकट किया गया।

यातायात नियमो के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में यातायात पुलिस के साथ नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों तथा विशेष रूप से त्यौहारों के दौरान यातायात संचालन हेतु तैनात रिक्रूट आरक्षियों द्वारा अत्यंत ही सराहनीय कार्य रहा। उनकी समर्पण भावना, कर्तव्यनिष्ठा और अथक परिश्रम के फलस्वरूप ही त्योहारी भीड़ के बीच भी शहर का यातायात सुगम बना रहा।

One thought on “त्यौहार के सीजन पर न कोई डांट, न फटकार, न दुर्व्यवहार,दून पुलिस की तरफ से एक अनोखा संदेश!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *