देहरादून। देहरादून में एमडीडीए मानकों के विपरीत चल रहे निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे है ऐसा ही ताज़ा मामला देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति द्वारा कमर्शियल में दो नक्शे पास कराए गए जिनका निर्माण कार्य एक ही कर डाला और उसपर तकरीबन 18 दुकानें बना डाली।

इस मामले में जब एमडीडीए के संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये निर्माण कार्य मानकों के विपरीत हुआ है इसमें व्यक्ति द्वारा दो कमर्शियल के नक्शे पास कराए गए लेकिन प्राधिकरण की टीम की जांच में एक ही निर्माण कार्य कराया गया और इसको लेकर एमडीडीए ने निर्माण स्वामी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था लेकिन उनके द्वारा अभी भी कंपाउंडिंग के लिए नक्शा नहीं डाला गया इस पर अब सील की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

2 thoughts on “दो नक्शे पर एक निर्माण, एमडीडीए के मानकों के विपरीत बना डाली दुकानें!”
  1. Needed some help with mm99 and reached out to mm99support. Actually got a pretty quick response. They walked me through the issue and got it sorted. Not bad, not bad at all. Give them a shout if you’re stuck: mm99support

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *