उत्तराखंड में लंबे समय से पंचायत चुनावों को लेकर चर्चाएं हो रही थी जिसमें आरक्षण को लेकर देरी हो रही थी इसी को लेकर राज्य सरकार पंचायत चुनाव नहीं करा पा रही थी लेकिन इस पर अब स्थिति पूरी तरह स्पर्श हो चुकी है पूरे प्रदेश में पंचायतों में हुए आरक्षण को लेकर 3000(तीन हजार )से अधिक आपत्तियां आई थी जिसका शासन द्वारा निपटारा किया जा चुका है।
12 जिलों में मिली है 3000 से अधिक आपत्तियां
राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय चुनावों में 12 जिलों में 3000 से ज्यादा आपत्तियां आई है ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतो में आरक्षण की स्थिति आज पूरी तरह हो स्पष्ट जाएगी ओर आज शाम तक फाइनल आरक्षण का प्रकाशन हो जाएगा।
आपको बता दे कि देहरादून जिले में 302,अल्मोड़ा में 294, पिथौरागढ़ जिले में 277, चंपावत जिले में 337,पौड़ी में 354 रुद्रप्रयाग में 90, चमोली में 213, उत्तरकाशी में 283 और टिहरी जिले में 297 मिली थी जिनपर अब फैसला ले लिया गया है अब सिर्फ इंतेज़ार राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों की तिथियों का है अब कयास ये लगाए जा रहे है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को जुलाई आखिर तक करा लिया जाएगा।