
देहरादून। पूरे देश और दुनिया में प्रकाश का पर्व दीपाली हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है और इसमें बच्चों और बड़ों के द्वारा काफी मात्रा में पटाखे फोड़े जाते है इसी को ध्यान में रखते हुए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के यूनिट हेड डॉ सुशील ओझा ने प्रदेश और देशवासियों को ख़ास सलाह दी है।
डॉ ओझा ने बताया कि पटाखा फोड़ते समय कम से कम 8 से 10 फिट की दूरी बनाई जानी चाहिए और बच्चों के साथ पटाखे फोड़ते हुए घर के बड़े लोगों का होना भी जरूरी है अकेले बच्चों को पटाखा नहीं फोड़ना चाहिए।बच्चों को प्रोटेक्शन ग्लास का भी इस्तेमाल करना चाहिए और कभी कभी जैसे धुंआ आंखों में चला जाता है या जलन होने लगती है तो अपनी आंखों को 8 से दस बार पानी से धोए और उसके बाद भी यदि आंखों में जलन होती है तो नेत्र चिकित्सक या किसी भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे

It’s fascinating how music creation tools are becoming so accessible! The intuitive drag-and-drop interface of Sprunki is especially cool, tapping into cultural sounds & making it easy to express creativity – a great way to engage with music!