देहरादून। देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में सैटरडे नाइट को हुई अर्धनग्न पार्टी को अब कॉलेज प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है और कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन ने स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है।कॉलेज प्रशासन ने जिस पीजी डॉक्टर के रूम में पार्टी हो रही थी उसको हास्टल से निकाल दिया है इसके साथ ही उसपर दस हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया है इसके साथ साथ अन्य जो डॉक्टर थे उनको चिन्हित कर उनके ऊपर भी पांच पांच हज़ार का जुर्माना लगाने की बात कही गई है।

आपको बता दे कि सैटरडे नाइट में पीजी हॉस्टल में पीजी स्टूडेंट्स अर्द्धनग्न होकर तेज़ डी जे की आवाज पर छात्राओं के साथ डांस कर रहे थे जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई जिसपर मौके पर पुलिस पहुंची और इन डॉक्टर्स ने पुलिस के साथ भी बदतमीजी की हालांकि पुलिस में चेतावनी देकर उनको छोड़ दिया वही एक डॉक्टर्स ने आरोप लगाया कि उसका कॉलर पकड़ा गया जिसपर कॉलेज प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ साथ हॉस्टल में तैनात गार्ड को भी हटाया गया है उसकी वजह बिना अस्पताल प्रबंधन को सूचित किए वो पुलिस को अंदर ले गए जिसपर गेट पर तैनात गार्डों को भी हटाया गया है।

आपको बता दे आज इस पूरे मामले को देखते हुए प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई जिसमें डिप्टी एमएस डॉ एन एस बिष्ट, वार्डन डॉ सुशील ओझा, डॉ अभय कुमार, डॉ डीपी तिवारी, और डॉ विजय भंडारी शामिल रहे इस बैठक के बाद जो कार्यवाही हुई है उसकी संस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *