
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ट नेता पीके अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा लगातार पौधारोपण किया जा रहा है लक्ष्मी अग्रवाल लगातार क्षेत्र के गांव गांव जाकर पौधारोपण कर रही है इसके साथ साथ लगातार लोगों को पौधा लगाने के लिए जागरूक भी कर रही है अभी तक लक्ष्मी अग्रवाल लाखों पेड़ लगा चुकी है और आगे भी उनका ये अभियान जारी रहे।
पीके अग्रवाल ने कहा कि इंसान को पर्यावरण और अनाज बचाने के लिए फलदार पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए उनका कहना है कि जितने ज़्यादा से ज़्यादा फलदार पेड़ लगाए जाएंगे उससे पर्यावरण के सुरक्षित रहने के साथ साथ अजान की भी बचत होगी इसलिए लोगों को पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिएं। वहीं लक्ष्मी अग्रवाल का कहना है कि सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और पेड़ लगाने के बाद उनका लालन पालन बच्चे की तरह करना चाहिए।