देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने आज देहरादून में राज्य सरकार का पुतला फूंका और जॉर्ज एवरेस्ट में टेंडरों के मामले में हज़ारों करोड़ रुपए के घोटालों का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आर्चाय बालकृष्ण पर भी जमकर हमला बोला।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने मसूरी के पास जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के साथ मिलकर टेंडरों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये का महाघोटाला किया है जिसका कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है।

साथ ही आपको बता दे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि हमेशा बाबा रामवेद के द्वारा कांग्रेस के नेताओं को भला बुरा कहा जाता है जिसके पीछे अब वजह समझ आ गई है कि वो सरकार के साथ मिलकर राज्य में बड़े घोटालों को अंजाम दे रहे है इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जॉर्ज एवरेस्ट को संवारने में करोड़ों रुपए खर्च किए थे राज्य सरकार को इसका जवाब देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *