देश की राष्ट्रपति द्रौपदी तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंच चुकी है जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुर्मू के साथ साथ भाजपा के पदाधिकारियों और सरकार के अधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
जौलीग्रांट से सड़क मार्ग से राष्ट्रपति देहरादून पहुंची, वही राष्ट्रपति देहरादून स्थित राष्ट्रपति भवन में रात्रि विश्राम करेंगी फ़िर कल 20 जून को अपने जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति भवन मे कई तरह की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगी।उसके बाद राजपुर रोड स्थित शिव मंदिर में भी दर्शन करेंगी वहीं 21 मई को राष्ट्रपति वापिस दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
