आदिल पाशा। देश के कई प्रदेशों में भारी बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो गए है उत्तराखंड, पंजाब और कश्मीर में भारी बारिश के चलते तबाही ही तबाही हुई है पंजाब की बात करे तो भारी बारिश के कारण राज्य को आपदाग्रस्त प्रदेश घोषित किया जा चुका है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया है आंकड़ों की बात करे तो पंजाब के 12 जिलों में 3,75,000 एकड़ फसल और खेती की जमीन पानी में डूब गई है. बाढ़ से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। ऐसे में JDA फाउंडेशन की टीम ने कश्मीर के बाद मिशन पंजाब रिलीफ शुरू कर दिया है।

JDA फाउंडेशन के संस्थापक जुनैद सिद्दीकी ने बताया कि उनका मकसद इंसानियत को जिंदा रखना है कुदरत के कहर के चलते जो लोग पीड़ित हुए है उनकी मदद कैसे की जाए बस यही सोच लेकर टीम काम कर रही है जहां जहां ऐसी स्थिति पैदा हो गई है वहां टीम ने पहुंचकर जो कर सके वो किया है और आगे भी ये जज़्बा बना रहेगा।

आगे जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि पंजाब के लोग इंसानियत के लिए हमेशा खड़े रहते है आज पंजाब को ज़रूरत है हमारी इसलिए हमें पंजाब के साथ खड़े रहना है JDA फाउंडेशन की टीम ने जगह जगह रिलीफ कैंप लगाने शुई कर दिए है हमारी तरफ से दवाई, कपड़ा, खाने के पदार्थ इसके साथ साथ पशुओं के लिए चारे का इंतजाम भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *