देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रही है राष्ट्रपति तीन दिन 19 से 21 जून तक देहरादून में ही रहेंगी।
राष्ट्रपति के द्वारा 19 जून को एक एम्फीथियेटर का उद्घाटन किया जाएगा वही 20 जून को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना को आम जनता के लिए खोले जाने से वाले समारोह में भाग भी राष्ट्रपति भाग लेंगी। खास बात यह है कि 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन भी है और अपने जन्मदिन के मौके पर
राष्ट्रपति आशियाना को आम जनता के लिए के लिए खोल दिया जाएगा।
अपने प्रवास के दौरान वह राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन और राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास भी करेंगी।
20 जून को ही राष्ट्रपति राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान का भी दौरा करेंगी। इसी दिन वह राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी करेंगी।
साथ ही 21 जून को वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून योग दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।