
देहरादून। जनपद देहरादून में अति विशिष्ट महानुभाव के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत और कई स्कूलों के अनुरोध पर कुछ स्कूलों को दिनांक 3 नवंबर 2025 को जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है ताकि यहां बच्चों और उनके अभिभावकों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।

दून पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत कई मार्गो पर यातायात को डाइवर्ट किया गया है, जिस संबंध में मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो के मध्य जानकारी प्रसारित की गई है। उक्त संबंध में विभिन्न विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट/ सुरक्षा के दृष्टिगत की जा रही सघन चेकिंग से बच्चो के लाने में असुविधा व जाम में फसने अथवा अन्य रास्तों से जाने पर उनके परेशान होने की आशंका व चिंता व्यक्त की गई, तथा विभिन्न माध्यमो से लगातार अपनी आशंकाओं के संबंध में पुलिस-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा था इसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है।

Winbuzzindia… I’ve tried my luck there. The casino selection is great, they have all the classic games that I like and they run new promotions pretty frequently. Do give them a try! See more here: winbuzzindia.
Yo guys, been checking out betvndvip and gotta say it’s pretty slick. Easy to use and the odds seem decent. Worth a look if you’re after a new spot to place your bets. Just remember to gamble responsibly!