देहरादून। उत्तराखंड में आज आयोजित हुई uksssc परीक्षा को लेकर बहुत ही चिंतित ख़बर आई है जैसे ही uksssc का एग्जाम शुरू हुआ उसके आधे घंटे बाद ही एग्जाम पेपर के कुछ पन्ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है और जिसको उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि uksssc का पेपर 11 बजे शुरू हुआ और 11 बजकर 35 मिनट पर पेपर के पन्ने बाहर थे यानी एग्जाम की गोपनीयता भंग हुई है राज्य के युवाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ किसके कहने पर किया जा रहा है कल 11 बजे उत्तराखंड बेरोजगार संघ परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच करेगा।

वही बॉबी पंवार के द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा गया है कि नकल माफिया हाकम सिंह का हाकिम कौन है बॉबी पंवार ने ये भी कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा ख़बर लिखें जाने तक बॉबी पंवार को हरिद्वार पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। अब uksssc आयोग के अध्यक्ष ने भी परीक्षा के 3 पन्ने बाहर जाने की बात कही है जिसको लेकर आयोग की तरफ से एसएसपी देहरादून और एसटीएफ को चिट्ठी लिखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *