देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षणाधीन 205 कैडेटों द्वारा पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया गया गया भ्रमण के दौरान आईएमए कैडेट्स द्वारा एसएसपी देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी प्रशिक्षणाधीन कैडेटों के साथ चर्चा कर उन्हें आन्तरिक सुरक्षा के मामलों में आर्मी तथा पुलिस की भूमिका तथा उनके मध्य आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के महत्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, साथ ही वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे नये-नये तरीकों तथा आर्मी पर्सन के साथ किये जा रहे विभिन्न प्रकार के स्कैम के विषय में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचाव के उपायों/तरीकों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा किसी भी आकस्मिक स्थिती पर पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 112 की महत्वता तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों से उपस्थित कैडेट्स को अवगत कराया गया।

2 thoughts on “एसएसपी देहरादून ने किया आईएमए कैडेट्स के साथ इंटरेक्शन, साइबर अपराधों के संबंध में दी जानकारी!”
  1. Tried 797bet for the first time last night. Variety of games is great, and I actually won a few bucks! Will definitely be back to try my luck again. Visit them here: 797bet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *