सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा आज राज्य मुख्यालय सूचना पर पत्रकारों और उनके परिवार के लिए कंप्लीट हेल्थ कैंप लगाया गया जिसका शुभारम्भ स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार और सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी द्वारा किया गया।इस हेल्थ कैंप में देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ट चिकित्सक द्वारा पत्रकारों के सभी प्रकार के चेक अप किए गए। इस विशेष कैंप में पत्रकार व उनके परिजनों के लिए “विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प आज” सूचना महानिदेशालय में लगाया गया।
265 से अधिक जांचें हुई पूरी तरह नि:शुल्क

सूचना महानिदेशालय में आज सैकड़ों पत्रकारों और उनके परिवार वालों की 265 से अधिक जांचे पूरी तरह निःशुल्क हुई और ज़्यादा से ज्यादा पत्रकार यहां पहुंचे और निःशुल्क हेल्थ चेकअप कराए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर किया गया हेल्थ चैक अप कैंप का आयोजन
पिछले कुछ समय में उत्तराखंड में देखा जाए तो कई पत्रकारों ने स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण अपनी जान गंवा दी जिसमें गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को पत्रकारों और उनके परिवार वालों के समय समय पर हेल्थ चैक अप कराए जाए राज्य सरकार पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है अब समय समय इस प्रकार के कैंप लगाए जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि सीएम के निर्देश पर इस कैंप का आयोजन किया गया पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी वो और अच्छे से खबरें करते रहेंगे समय समय पर ये कैंप लगाए जाएंगे।
सरल सौम्य स्वभाव के चलते बंशीधर तिवारी बने सबके चहेते

उत्तराखंड सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी अपने सरक सौम्य स्वभाव के चलते आज सभी पत्रकारों के चहेते बन गए है पत्रकारों के कोई भी मुद्दे है उनको बंसीधर तिवारी के द्वारा गंभीरता से सुना जाता है और फ़िर पत्रकारों के हितों के लिए लगातार सरकार की योजनाओं को पत्रकारों के लिए लाने में कोई देरी नहीं होती आज पत्रकार चाहे छोटा हो या बड़ा सभी बंशीधर तिवारी के स्वभाव की तारीफ करते नहीं थकते है। इस मौके पर सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए पूरी तरह कटिबंध है उनके निर्देश पर इस कैंप का आयोजन किया गया और सैकड़ों की संख्या में पत्रकार और उनके परिवार के लोग इस कैंप में हेल्थ चैक अप कराने आए है आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन सरकार के द्वारा किया जाता रहेगा।
पत्रकारों के हेल्थ चैक अप कैंप के दौरान ये डॉक्टर मौजूद रहे।
फिजिशियन – डॉ. विवेकानंद सत्यावली, डॉ. अंकुर पांडे
🔹 बाल रोग – डॉ. अशोक कुमार
🔹 ईएनटी – डॉ. नितिन शर्मा
🔹 नेत्र रोग – डॉ. शांति पांडे
🔹 हृदय रोग – डॉ. अमर उपाध्याय
🔹 स्त्री रोग – डॉ. चित्रा जोशी
🔹 अस्थि रोग – डॉ. अनिल जोशी
🔹 दंत चिकित्सा – डॉ. देवाशीष सवाई, डॉ. योगेश्वरी
🔹 सर्जरी – डॉ. दिनेश चौहान
🔹 यूरोलॉजी – डॉ. मनोज विश्वास
🔹 त्वचा एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे।