देहरादून। उत्तराखंड में इस बार मानसून ने पहाड़ों में आफत मचाई हुई है पहाड़ों भूसंखलन, बादल फटने जैसी घटनाएं कई हो चुकी है और ना जाने कितने लोगो की जान भी गई है भारी बारिश के चलते जोशीमठ नीति घाटी को जोड़ने वाला पुल तमक में लगभग दो2 बजे अधिक जल प्रलय आने से ध्वस्त हो गया और इस पुल के टूटने से लगभग 15 गांवों का मुख्य मार्गो से संपर्क कट गया है बी आर ओ ने सूचना देते हुए बताया कि ज्योतिर्मठ मलारी मार्ग तमक नाला में पुल बहने से मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध है। मार्ग को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन के द्वारा प्रयास किए जा रहे है और जल्द ही वैकल्पिक मार्ग तैयार कर लिया जाएगा।
हल्द्वानी, चोरगलिया सितारगंज राज्य राजमार्ग भी अवरुद्ध
इसके साथ साथ कुमाऊं में राज्य राजमार्ग अवरुद्ध हुए है शेर नाला और सूर्या नाला में पानी का अधिक प्रवाह होने से हल्द्वानी – चोरगलिया सितारगंज राज्य मार्ग बाधित है पानी कम होते ही इसको आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
