
देहरादून। ख़बर देहरादून से है जहां एक अपराधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है इसके बारे में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुनील द्वारा कल हरिद्वार में जींद के दरोगा को गोली मारी गई थी जिसके खिलाफ हरिद्वार में हत्या का प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया गया था आज सूचना मिली कि अभियुक्त देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में छुपा हुआ है जिसकी तलाश में हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जब घेराबंदी की तो सुनील ने अपने रिश्तेदार के घर में खुद को गोली मार ली। आपको बता दे कि उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ में हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारने वाले सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था सुनील ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दारोगा को गोली मारी थी जिसके बाद एम्स ऋषिकेश में दरोगा को भर्ती कराया गया जहां दारोगा की हालत बेहतर है।

अपराधी की खोजबीन जारी थी इसी बीच हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद फरार हुए अपराधी ने देहरादून में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली है। घटना देहरादून के लक्ष्मण चौक के आसपास की बताई जा रही है इससे पहले हरियाणा एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर मामले की पड़ताल की।
पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि सुनील ने अपनी लाइसेंस से पिस्तौल से दारोगा को गोली मारी थी एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत अब पहले से बेहतर है देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार सुनील कुमार निवासी आश्री गेट थाना सिटी जींद हरियाणा के खिलाफ जानलेवा हमला वअन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था देर रात हरियाणा एसटीएफ की एक टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी।

Responsible gambling is key, folks! Seeing platforms like big bunny casino focus on things like RTP & KYC gives me some confidence. Still, always set limits & manage your bankroll – it’s a marathon, not a sprint!