चमोली। भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए दोपहर 2 बज कर 56 मिनट पर बंद होंगे जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है धाम के कपाट पूरे विधि विधान और पूजन अर्चन के साथ आज बंद हो जाएंगे। बद्रीनाथ धाम को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और कपाट के बंद होने के समय 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद भी लगाई जा रही है।

कढ़ाई भोग उत्सव,बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसमें माता लक्ष्मी को भगवान नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान होने का निमंत्रण देने के लिए भोग अर्पित किया जाता है. यह उत्सव जिसे ‘पंच पूजा’ का चौथा दिन भी कहते हैं. माता लक्ष्मी को समर्पित है और इसके बाद ही मंदिर के कपाट बंद करने की अंतिम तैयारियां शुरू होती हैं।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान बदरी विशाल की मूल स्वयंभू मूर्ति को ज्योतिर्मठ (नृसिंह मंदिर) में विराजमान किया जाता है।

2 thoughts on “पूरे विधि विधान से आज बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट,10 क्विंटल फूलों से सजाया गया धाम!”
  1. Thinking about trying 8sbet? I gave it a go last weekend. It’s alright, nothing groundbreaking, but a solid option if you’re looking for something new. Might be worth checking the odds. See what you think! 8sbet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *