
देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत हो रही है जो 25 नवंबर से देहरादून के अलग अलग क्रिकेट ग्राउंड्स पर आयोजित होगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयोजक पीसी वर्मा ने देहरादून के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है इस लीग के लिए जो भी इच्छुक खिलाड़ी है वो 8 नवंबर से 20 नवंबर तक एसोसिएशन के हाथी खाना रायपुर कार्यालय से निशुल्क पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते है।साथ ही उन्होंने बताया कि स्वीकृत फॉर्म वाले खिलाडियों के ट्रायल 23 और 24 नवंबर को होंगे जिसके आधार पर 15 सदस्यीय टीमें गठित की जाएंगी।
वहीं पुरुष लीग में के लिए इच्छुक खिलाड़ी क्रिकेट क्लब अकादमी स्कूल और कॉलेज से 8 नवंबर से 20 नवम्बर तक सुबह 12 बजे से 3 बजे तक पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते है प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे ये मैच 1 दिसंबर से शुरू होंगे।

That’s a great point about accessibility in music creation! It’s awesome how platforms like Play Sprunki let anyone easily mix beats-no downloads or accounts needed! Really opens things up for beginners. ✨
Heard about 789b3 from a mate, decided to check it out. Gotta say, pretty solid! Nice interface and decent variety. I’ll be back for sure. Check em out!: 789b3
BBJLLogin is where it’s at! Quick logins and a smooth experience. Been using it for a while now, and haven’t had any problems. If you need something reliable, this is it. Log in and win! bbjllogin