देहरादून। ज़िले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है इसी कड़ी में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चोरी के मामले में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि दिनांक: 03/11/2025 को वादी बृजमोहन डंग निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02/11/2025 की वो अपने परिवार सहित अपने एक परिचित के घर शादी समारोह में सम्मिलित होने रूडकी गये थे तथा देर रात्रि घर वापस आकर सो गये दिनांक 03/11/2025 की प्रातः जब वे उठे तो तो उन्होने देखा कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी आलमारी में रखी ज्वैलरी चोरी कर ली है इसकी तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

लगातार किया जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप आज दिनांक: 05/11/2025 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेंट अरण्य पब्लिक स्कूल के बाग के पास से एक अभियुक्त दानिश उर्फ भोलू पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर उम्र 27 वर्ष को घटना में चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है।

अभियुक्त के विरूद्ध लूट, चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के 09 अभियोग पंजीकृत हैं

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:दानिश उर्फ भोलू पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर थाना विकासनगर, जिला देहारदून, उम्र 27 वर्ष *आपराधिक इतिहास :-* 1- मु0अ0स0- 286/2018 धारा 392/411 भादवि, कोतवाली विकासनगर, देहरादून2- मु0अ0स0- 442/2018 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून 3- मु0अ0स0- 92/2019 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून 4- मु0अ0स0- 538/2021 धारा 8/20/27A NDPS ACT, कोतवाली विकासनगर, देहरादून 5- मु0अ0स0- 184/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून 6- मु0अ0स0- 262/2023 धारा 379/411 भादवि, कोतवाली विकासनगर, देहरादून 7- मु0अ0स0- 239/2022 धारा 8/21 ndps act , कोतवाली विकासनगर, देहरादून 8- मु0अ0सं0- 58/2025 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून 9- मु0अ0सं0- 316/2025 धारा -305(ए)/317(2)BNS, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

*बरामद माल*:

1- घटना मे चोरी की गई ज्वैलरी *(अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रू0)*2- 01 हाथ की घडी

*पुलिस टीम:

-*1- उ0नि0 मंयक त्यागी, चौकी प्रभारी बाजार, कोतवाली विकासनगर 2- का0 रजनीश कुमार 3- का0 सुरेन्द्र सिंह

2 thoughts on “चोरी की घटना को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर चोर दून पुलिस की गिरफ्त में!”
  1. Hey folks! Just checked out 28betcasino, and gotta say, it’s got a decent selection of games. Navigation’s pretty smooth too. Maybe could use a few more bonuses, but overall a solid experience. Check it out for yourself: 28betcasino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *