देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस समय चारों तरफ अव्यवस्थाएं फैली है इमर्जेंसी में जहां आए दिन मरीजों और तीमारदारों से साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आ रहे है वहीं अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों के द्वारा भी आए दिन अस्पताल आए लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

हाल ही में एक विभाग की नर्सिंग अधिकारी ने एक टेक्नीशियन के खिलाफ़ अभद्रता की लिखित शिकायत चिकित्सा अधीक्षक को दी है और कार्यवाही की मांग की है लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रशासन मौन बना रहता है। अस्पताल से मरीजों को रैफर करने के मामले भी हर रोज़ आते है और रात के समय तो आलम ही अलग रहता है। जहां एक तरफ मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ता है वहीं विशेषज्ञ डॉक्टर्स बुलाने पर भी रात में अस्पताल पहुंचने में असमर्थ रहते हैं।

दून अस्पताल से आए दिन इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते है जिनमें अस्पताल के प्रशासन पर ज़रूर सवाल उठते है वार्डो में सीनियर्स डॉक्टर्स राउंड लेते है नहीं और सारी व्यवस्था जूनियर डॉक्टर्स या इंटर्न के भरोसे चल रही है आपको बता दे कि अस्पताल के कई सीनियर डॉक्टर्स अपनी निजी प्रैक्टिस में मस्त है और इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन के पास है लेकिन फ़िर भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है इससे एक बात साफ है कि बाहर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स को दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।

धर्मपुर से लेकर दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नज़दीक साथ ही बल्लूपुर चौक पर भी यहां के डॉक्टर्स निजी क्लीनिक चला रहे है जिसकी जानकारी सबको है जहां तक अस्पताल की ओपीडी का सवाल है तो ज्यादातर विभागों में डॉक्टर्स समय पर नहीं पहुंचते है सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दून अस्पताल में ओपीडी रहती है लेकिन कई बार डॉक्टर्स को 11 ,11 बजे आते देखा जाता है और समय पर बहुत ही कम डॉक्टर्स आते है इसके साथ ही 3 बजे से पहले ही कई डॉक्टर्स निकल जाते है और इसके पीछे कहीं ना कहीं निजी प्रैक्टिस भी है वैसे आज चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें ओपीडी में समय पर डॉक्टर्स के आने की बात कही गई है अन्यथा एक्शन लेने को भी कहा गया है।

अक्सर मरीजों और अस्पताल के बाहर से दवाइयां भी लिखी जाती है वो दवाइयां कुछ ही स्टोर पर मिलती है जहां साठगांठ रहती है और जन औषधि की दवाईयां लौटाने के मामले तो अक्सर सामने आते है। जहां तक सरकारी डिस्पेंसरी की बात है तो वहां भी बुरा हाल है एक बार जो दवाई खत्म हो जाती है महीनों तक नहीं मंगवाई जाती जिसके चलते लोग बाहर से दवाई खरीदने के लिए मजबूर रहते है।

आपको ये भी बता दे कि मरीजों की मदद के नाम पर पीआरओ काउंटर के कर्मचारियों के तेवर ऐसे रहते है कि मरीज़ अपनी बीमारी से ज़्यादा उनके ताने सुनने से परेशान हो जाते है। पिछले दिनों पीजी हॉस्टल में पीजी डॉक्टर्स द्वारा अर्धनग्न होकर पार्टी करते हुए पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने के मामले ने तो पूरे देश में फजीहत कराई है। वहीं अस्पताल में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का मामला ये है कि 2 सालों में ही ओटी इमर्जेंसी बिल्डिंग में चारों तरफ सीलन और पानी का रिसाव हो रहा है जिससे कहीं ना कहीं करंट फैलने का खतरा भी बना रहता है आधिकारियों और डॉक्टर्स के बीच आपसी सामंजस्य की भी कमी है और यहां राजनीति इतनी हावी है कि मरीज़ से उन्हें कम मतलब रहता है और सभी एक दूसरे पर टालने की फिराक में रहते है इसके चलते भीं मरीजों को परेशानी होती है कभी कभी तो ओपीडी के अलग अलग विभागों में एक ही डॉक्टर नज़र आते है बाकी नदारद रहते है।

विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत इन सब अव्यवस्थाओं को देख रहे है और अंदरखाने असहज भी बताए गए है लेकिन सब कुछ देखते हुए हुए भी उनकी चुप्पी सवालों के घेरे में है स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार मीडिया में खबरें आने के बाद नोटिस जारी करते है लेकिन कार्यवाही शून्य के बराबर होती है वहीं फायर सेफ्टी के मामले में अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यदायी संस्था ने भी सचिव की नहीं सुनी अभी भी आग से सुरक्षा की व्यवस्था भी चौपट है।

वहीं बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से ये है कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को पर्दे के पीछे से एक डॉक्टर द्वारा चलाया जा रहा है क्योंकि एक अधिकारी को प्रशासनिक अनुभव की कमी है तो एक अधिकारी को अस्पताल से ख़ास मतलब नहीं है नतीजतन राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुछ डॉक्टर्स अपने पद पर बैठकर मौज काट रहे है और कुछ मूकदर्शक बनकर बैठे है बाकी मरीज और तीमारदार तो भटक ही रहे है।

2 thoughts on “दून अस्पताल में हर जगह अव्यवस्थाएं फैली, भटकते है मरीज़ और तीमारदार, पर्दे के पीछे से चल रहा खेल जिम्मेदार कौन?”
  1. Miso88VN, Xin chào! This is a solid option for players in Vietnam. They have a good understanding of what Vietnamese players like. Good selection of local games. Plus fast deposits and withdrawals too! Definitely recommend checking them out if you’re in Vietnam: miso88vn

  2. Goexchangemasterids? Sounds kinda intense, right? It’s a portal where the high rollers play! I’d say jump if you want to make some serious money, but make sure your bank is prepared. You’re playing for the BIG bucks and the biggest wins! Find your inner master: goexchangemasterids.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *