
देहरादून। दीपावली के मौके पर मिष्ठान भंडारों पर लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान बीकानेरवाला पर उत्तम क्वालिटी की मिठाई को खरीदने की लोगो में होड़ लगी हुई है। बीकानेरवाला के मालिक रोमल जैन ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में सभी मिठाइयां उत्तम क्वालिटी की है और क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता।
साथ ही उन्हेंने कहा कि देहरादून शहर में सिर्फ बीकानेरवाला की एक शाखा है जो देहरादून में चकराता रोड पर बिंदाल पुल के पास है और कोई भी शाखा बीकानेरवाला की देहरादून में नहीं है इसके साथ ही उनके पास दीपावली पर खास ऑफर है उनके यहां दीपावली पैक 500 रुपए से लेकर 8 से 10 हज़ार तक के भी उपलब्ध है।
