देहरादून। दून पुलिस द्वारा लगातार खुले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही की जा रही है और ऐसे लोगो का दून पुलिस अच्छे से शुरूर भी उतार रही है। ऐसे ही तकरीबन 90 लोगो की बारात पुलिस की बस में बैठकर निकाली गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान दिनांक 30-08-2025 की रात्रि में दून पुलिस द्वारा अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पी रहे कुल 90 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया।

आपको बता दे कि दून पुलिस का शराब और दूसरे प्रकार के नशा करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही का अभियान जारी है और पुलिस द्वारा लगातार नशे की रोक के लिए अभियान भी चलाए जा रहे है बावजूद इसके लोग नशे का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे है लेकिन दून पुलिस ऐसे लोगो से सख्ती से निपट रही है।
