दून पुलिस का ये जवान इंसान के रूप में फरिश्ता है अगर ये बात लोगों के द्वारा कही जा रही है तो बिल्कुल सही कही जा रही है क्योंकि दून पुलिस के इस आरक्षी ने 82 वी बार किया रक्तदान किया है।
आपको बता दे कि व्हाट्सएप ग्रुप के से इस आरक्षी को पता चला कि किसी को रक्त की जरूरत है इसपर एस एस पी ऑफिस देहरादून में नियुक्त कॉ0 शाहनवाज द्वारा तत्काल ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपचाराधीन व्यक्ति की सहायता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के मानवता के कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। जिस पर उपचाराधीन व्यक्ति के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।उक्त जवान द्वारा इससे पूर्व भी 81 बार रक्तदान किया जा चुका है।