राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव को कराया जाएगा।इसके लिए 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
पहले चरण के तहत 24 जुलाई कों होगा होगा वही दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को मतदान होगा।दोनो चरणों के मतदान की 31 जुलाई को मतगणना होगी।
12 ज़िले,89 विकास खंड की इतनी सीटों पर इन पदों के लिए होगा चुनाव
उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है ज़िला हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में पंचायत के लिए चुनाव होने है प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में पंचायत चुनाव होने है पूरे 12 ज़िलों में 7499 ग्राम प्रधान,55587 ग्राम पंचायत सदस्य,2974 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 358 ज़िला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होने है सभी जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या 4777072 है जिनमें 2310996 स्त्री मतदाता और
2465702 पुरुष मतदाता है इसके साथ साथ अन्य मतदाताओं की संख्या 374 है।
पंचायत चुनाव में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य की बढ़ी खर्च सीमा
पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार खर्च सीमा बढ़ाई गई है इस बार पंचायत चुनाव में सदस्य ग्राम पंचायत के लिए ₹10000(दस हजार रुपये )की सीमा प्रधान के लिए खर्च की सीमा 50000(50 हजार )से बढ़कर 75 हजार सदस्य क्षेत्र पंचायत के खर्च की सीमा 50000(50 हजार )से बढाकर 75000 (75 हजार ) सदस्य जिला पंचायत के खर्च की सीमा 140000(एक लाख चालीस हजार )से बढाकर ₹200000(2 लाख) की गई है।