
देहरादून। रात के सर्द रातों में जब दून शहर के लोग अपने घरों में सुकून से सो रहे होते है तो उस समय दून पुलिस सड़कों पर खड़े होकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर खड़ी दिख रही है और इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि सुरक्षा के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दे कि 12 बजे के बाद भी दून पुलिस के द्वारा शहर में जगह जगह नाकेबंदी कर गाड़ियों की चैकिंग की जाती है और रैश ड्राइव करने वाले या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाती है इसके साथ साथ अपराधिक प्रवृति के लोगो पर भी पुलिस की नज़र बनी रहती है।
शहर के राजपुर रोड मसूरी डायवर्जन पर रात के तकरीबन सवा 12 बजे खुद पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी मनोज कुमार असवाल अपने जवानों के साथ खड़े नज़र आए। पाशा के प्रश्न से बात करते हुए मनोज कुमार असवाल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से रूटीन चेकिंग होती है कोई भी रैश ड्राइव या शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उसकी खातिरदारी के लिए पुलिस तैयार है और चेकिंग के दौरान हर आने जाने वाले पर पुलिस की नज़र रहती है और कोई भी अपराधी प्रवृति के लोग पुलिस की नजरों से भागकर नहीं जा सकते शहर में जगह जगह नाकेबंदी रहती है।
