देहरादून। ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कल राजधानी देहरादून में कई जगहों में आकस्मिक स्थिति के दौरान सतर्क किए जाने के उद्देश्य से सायरनो का परीक्षण किया जाएगा।

आपको बता दे कि ज़िला देहरादून में 16 किलोमीटर की रेंज के 4 सायरन होंगे जो थाना ऋषिकेश , थाना रायपुर, थाना प्रेमनगर और थाना क्लेमेनटाउन में बजेंगे वही 9 सायरनो की रेंज 8 किलोमीटर की होगी जो थाना कोतवाली पलटन बाजार, पुलिस चौकी बिंदाल, थाना राजपुर, थाना पटेलनगर, थाना नेहरू कॉलोनी, पुलिस लाइन रेस कोर्स, थाना डालनवाला, थाना कैंट व थाना वसंत विहार में बजेंगे। सभी सायरन शाम 6 बजे से 6 बजकर 30 मिनट के बीच बजाए जाएंगे किसी भी जनमानस को इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है किसी भी आपात स्थिति के होने पर इन सायरनो के जरिए लोगों को सतर्क किया जाता है उसी के लिए ये किया जा रहा है।

One thought on “कल देहरादून में चारो तरफ गूंजेगी सायरन की आवाज़, पैनिक ना हो!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *