
टिहरी ज़िले से एक दुखद ख़बर सामने आई है जहां जाजल के पास एक कांवड़ियों से भरा ट्रक सड़क से नीचे लटक गया है जिसमें 15 से 20 लोग बैठे हैं और ये सभी बुलंदशहर सिकंदरबाद उत्तर प्रदेश के निवासी है। ये लोग हर्षिल की तरफ कावरियों के लिये भंडारा लगाने जा रहे थे इसकी सूचना पर तत्काल चौकी जाजल व थाना नरेंद्र नगर, एसडीआरएफ, का फोर्स मौके पर रेस्क्यू हेतु गया ।

इस घटना को लेकर निरीक्षक नरेंद्र नगर द्वारा बताया गया है कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है साथ ही इस घटना में16 लोग घायल हैं घायलों को एम्स, फकोट तथा सीएचसी नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया है अभी भी रेस्क्यू जारी है।