
चंपावत/उत्तराखंड। चंपावत ज़िले के लोहाघाट से आज सुबह सुबह बहुत ही दुखद ख़बर सामने आई है जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। चंपावत जिले के लोहाघाट-घाट नेशनल हाईवे पर बागधारा के पास बारात से लौट रहे लोगो की बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे मां–बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दे कि ये दुर्घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है और घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस, SDRF और फायर टीम तुरंत मौके पर पहुँची और वहां पर ग्रामीणों की मदद से खाई में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजा गया।
थानाध्यक्ष के अनुसार बारात पिथौरागढ़ के शेराघाट के किलोटा गांव से बालातड़ी आई हुई थी लौटते समय बागधारा मोड़ पर बोलेरो UK 04 TB 2074 गहरी खाई में समा गई हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। प्राथमिक जांच में वाहन चालक का नशे में होना बड़ी वजह सामने आया है अस्पताल में डॉक्टर विराज राठी और डॉक्टर अजीम की टीम घायलों का उपचार कर रही है, जिसमें एक गंभीर घायल को चंपावत जिलअस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों में भावना चौबे, उनका 6 वर्षीय बेटा प्रियांशु, प्रकाश चंद्र, केवल चंद्र उनियाल और सुरेश चंद्र नौटियाल शामिल हैं ।
