
देहरादून/विकासनगर। आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा संदिग्धों की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा लगतार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की जा रही है इसी क्रम में बीती रात विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुंजा ग्रान्ट निकट अग्रवाल भण्डारण के पास से 02 अभियुक्तों को एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे पुलिस ने सादाब पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कुन्जा ग्रान्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून तथा सन्नी शर्मा पुत्र ब्रहमदत्त शर्मा निवासी मंडी चैक विकासनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष को 01 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अस्लहे के सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्त सन्नी शर्मा द्वारा बताया कि उसने अपने 04 अन्य साथियों रजत चौधरी, राजवीर उर्फ राजा, सचिन तथा आर्यन नेगी के साथ मिलकर कुछ महीने पूर्व तहसील विकासनगर के पास खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर से एक बैग चोरी किया था, जिसमें उन्हें 01 पिस्टल, 02 मैगजीन, 14 कारतूस, 70,000/- रू0 कैश, बैंक पासबुक तथा कुछ अन्य कागजात मिले थे।
अभियुक्तों द्वारा बैग से सारा सामान निकालकर उसे अपने पास रख लिया गया था तथा बैग को वहीं पास स्थित नाले में फेंक दिया गया था। बैग से बरामद कुछ कारतूसों को अभियुक्तों द्वारा अपने शौक के लिये पिस्टल से फायर कर दिया था। पिस्टल को अभियुक्त सनी द्वारा अपने एक अन्य साथी शादाब को रखने के लिये दे दी थी तथा घटना में बरामद पैसे व अन्य सामान को उनके द्वारा आपस में बांट लिया था। उक्त पिस्टल को अभियुक्त शादाब तथा सनी आपस में बदल-बदलकर अपने पास रखते थे। आज अभियुक्त सनी उक्त पिस्टल को शादाब से लेने आया था, इस बीच पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सनी नशे का आदी हैं तथा अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए अपने अन्य नशेडी साथियों के साथ मिलकर उक्त टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0- 110/2025 धारा: 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
:-*01-शादाब पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कुन्जा ग्रान्ट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष02-सन्नी शर्मा पुत्र ब्रहमदत्त शर्मा निवासी मंडी चौक विकासनगर, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष*
बरामदगी:
-* 1- 01 लाईसेंसी पिस्टल 32 बोर 2- 02 जिन्दा कारतूस *
पुलिस टीम
:-* 1- निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं, प्रभारी कोतवाली विकासनगर 2- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, कोतवाली विकासनगर 3- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल 4-उ0नि0 जावेद हसन कोतवाली विकासनगर 5 – का0 ब्रजपाल सिंह 6- का0 नवीन कोहली ।7- का0 राजकुमार 8- का0 गौरव कुमार

Starglow777 is legit! Been playing for a while now and haven’t had any issues. Good selection of games too. Find it here: starglow777
Is it just the name or does bg666gamelogin bring you crazy luck? Hoping for a bit of fortune, anyone had decent wins? I’ll check it out for myself! See for yourself: bg666gamelogin
Alright, Satta Matka No. 1 Bet! Getting straight to the point, I see. Used the site and found the layout to be quite easy to work with. Might be worth looking into if this is your kind of thing. Here’s the link: sattamatkano1bet.