
देहरादून। 9 नवंबर को उत्तराखंड अपना 25वा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है और सरकार की तरफ से इसको रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है उससे पहले 3 और 4 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें राज्य स्थापना से लेकर अब तक 25 वर्षों के विकास पर चर्चा होनी है इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार पर ज़ोरदार हमला किया है करण माहरा ने कहा कि 2 दिन का विशेष सत्र राज्य की जनता के साथ सरकार का भद्दा मज़ाक है।
मीडिया से बात करते हुए करण माहरा ने कहा कि दो दिन के विशेष सत्र में चर्चा हो पाना संभव नहीं है राज्य सरकार जनता के सवालों का जवाब देने में सक्षम नहीं है सरकार को चाहिए था कम से कम 9 नवंबर तक सत्र चलाना चाहिए था 3 ओर 4 नवंबर को सत्र बुलाया गया है इसमें कैसे राज्य के मुद्दे उठाए जा सकते है हमारे सभी विधायकों के पास राज्य के तमाम मुद्दों को लेकर सवाल है लेकिन उनको पूछने का मौका ही नहीं मिलेगा और सत्ता पक्ष के विधायक भी सवाल पूछना चाहते है लेकिन सरकार के पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं है।
उन्होंने कही राज्य भयंकर आपदा आई, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है राज्य से ना जाने कितने बच्चे गायब हो रहे है इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए।
साथ ही करण माहरा ने कहा कि बीजेपी की त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में एक इंवेस्टर समिट हुआ था वहीं पुष्कर सिंह धामी की सरकार में भी इंवेस्टर्स समिट हुआ उसमें कितने उद्योग लगाए गए है और कितने लोगो को रोज़गार मिला है उसका सरकार को श्वेत पत्र भी जारी करना चाहिए।

Trying to log into Luvabet and this login page seems pretty straightforward. No weird glitches or redirects like some other sites I’ve used! That’s always a win! Fingers crossed the rest of their site is as smooth and reliable. Time to log-in : luvabetlogin
Jilipark1… sounds like a fun place! Going to see what kind of fun and games are on offer. Hoping for some exciting offers! See for yourselves: jilipark1