
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंची है जहां पार्टी के नेताओं ने प्रदेश मुख्यालय पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
कुमारी शैलजा आज सुबह 11:00 बजे देहरादून कांग्रेस मुख्यालय पहुंची जहां पहले से पार्टी और संगठन के सभी बड़े नेता पहुंचे हुए थे उसके बाद प्रभारी ने सभी नेताओं के साथ बैठक शुरू कर दी।
डेढ़ साल बाद उत्तराखंड पहुंची प्रदेश प्रभारी

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा डेढ़ साल बाद उत्तराखंड आई है इससे पहले कुमारी शैलजा जनवरी 2024 में मल्लिकार्जुन खड़के की रैली में आई थी उनके उत्तराखंड ना आने को लेकर पार्टी और पार्टी से बाहर तरह तरह की बाते भी सामने आती रही है खैर आज देहरादून पहुंचकर वो विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति
2027 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है इससे पहले प्रभारी ने पहुंचकर नेताओं के साथ उनके क्षेत्र की समीक्षा बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहले से ही तैयारी करने की हिदायत दी और नेताओं को जनता के बीच ज़्यादा से ज़्यादा रहने के लिए कहा।
प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को एकजुट करने में सफल
पिछले कुछ समय से देखा जाए तो कांग्रेस प्रदेश करण माहरा पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाने में कामयाब रहे है करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस की लीडरशिप में ज़रूर एकता नज़र आ रही है और पार्टी की सक्रियता को देखते हुए 2027 में कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
