उत्तराखंड में लगातार मानसून की बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं, एहतियातन तौर पर चारधाम यात्रा को भी एक दिन के लिए रोका गया है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर अपडेट जारी की गई है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आज 29 और कल 30 जून को प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट रखा गया है, जिनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर शामिल हैं, वहीं अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगो को भी अनाउंसमनेट के ज़रिए सावधान किया जा रहा है।

सीएम धामी पहुंचे आपदा परिचालन केंद्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी वर्षा की स्थिति की ली जानकारी साथ ही उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की इसके साथ साथ सड़कों को शीघ्रता से खोलने के दिए निर्देश भी दिए गए साथ हीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने और आमजन को समय पर जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए है।

हरिद्वार में गंगा नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर

लगातार पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को लाउडस्पीकर के जरिए सावधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *