उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा सुखद तरीके से चल रही है। चार धाम में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है और इन सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड पुलिस देवदूत की तरह काम कर रही है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक चारों धामों में 34 लाख 73 हज़ार 183 श्रद्धालुओं ने सकुशल दर्शन किए है और सबसे ज़्यादा दर्शन बाबा केदारनाथ में किए गए है यहां तकरीबन 1239814 श्रद्धालुओं ने सकुशल दर्शन किए है और इन सभी श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन कराने में उत्तराखंड पुलिस अहम भूमिका निभा रही है।
केदारनाथ ड्यूटी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी ने लोकजन टुडे से बात करते हुए बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए पुलिस हर समय तत्परता से खड़ी है पहली बार धाम में जनसुविधा को देखते हुए दर्शन करवाने के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया गया है इससे जहां भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा रहा है वहीं दर्शन करने में भी लोगो को आसानी हो रही है।बाबा केदारनाथ धाम की बात करे तो एसडीआरएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती मंदिर के अंदर भी की गई है ताकि दर्शन करते हुए किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो और जल्दी जल्दी लोगों को दर्शन कराए जा सके। इसके साथ साथ पुलिस के जवान जगह जगह तैनात है और कई जगह खोया पाया केंद्र बनाए गए है इसमें किसी भी श्रद्धालु का कोई सामान खोया जाता है तो पुलिस के जवानों द्वारा उसको ढूंढकर संबंधित को दे दिया जाता है इसके साथ साथ कई बार भीड़ की वजह से परिवार के लोग एक दूसरे से बिछड़ जाते है फ़िर उनको भी पुलिस द्वारा अपनो से मिलवाने का काम पुलिस कर रही है इसके साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम भी किया जा रहा है।
आपको बता दे कई बार श्रद्धालु बीमार भी हो जाते है और फ़िर उनको अस्पताल तक पहुंचाने का काम भी उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा किया जा रहा है इसके साथ साथ कई बार यात्री कही फंस जाते है उनको भी तुरंत रेस्क्यू करने का काम उत्तराखंड पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।