
देहरादून। उत्तराखंड एसटीफ को बड़ी कामयाबी मिली है उत्तराखंड एसटीफ ने बंगलौर से डिजिटल अरेस्ट का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार किया है पुलिस महानिरीक्षक साइबर एसटीएफ नीलेश आनंद भरने, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर और सहायक पुलिस अधीक्षक एसटीएफ कुश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से एसटीएफ कार्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई।
आपको बता दे कि देहरादून के वसंत विहार निवासी वरिष्ठ नागरिक को साइबर ठगो द्वारा डिजिटल अरेस्ट करके 60 लाख की ठगी की गई थी इस मामले में इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।साइबर पुलिस और एस टी एफ की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के मास्टर माइंड और उसके साथी को बेंगलोर से गिरफ्तार किया है पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त किरण और उसकी साथी के खिलाफ 24 शिकायते अलग अलग थानो मे दर्ज कि गई थी जिसकी जाँच एस टी एफ कर रही थी एस टी एफ मिली लीड और मोबाइल लोकेशन और आईपी ऐड्रेस को ट्रैक करके इस मास्टरमाइंड तक एसटीएफ पहुंची है अभियुक्त के खाते से 9 करोड़ से अधिक की धनराशि का संदिग्ध लेन देन भी पाया गया है।
उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही इलाकों से यह लोगों को अपना शिकार बना चुका है एएसपी साइबर सैल कुश मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध के इस मास्टरमाइंड का अपराध करने का तरीका लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके और कभी उनको सीबीआई ऑफिसर तो कभी इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर उनकी गाड़ी कमाई को लूटा जाता है। पकड़े गए अपराधियों का बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं उनकी भी तलाश की जा रही है।

Hey, everyone. Been looking at 74bet1 recently. It’s visually appealing and seems to have a good variety. Can’t complain so far. Do check it out. 74bet1
ABCrummybet.. Now that sounds interesting. How are the odds and the selection here? Is it a good spot to have a punt at? Let me know if you guys have experience on the platform. More right here: abcrummybet