
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना 7वे दिन भी जारी है और लगातार अलग अलग दलों के लोग भी यहां पहुंचकर समर्थन करते दिख रहे है उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों का साफ़ कहना है कि यदि उनकी तीन मुख्य मांगों को नहीं माना गया तो जल्द ही उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा प्रदेश के युवाओं को देहरादून बुलाया जाएगा और शहर को पूरी तरह जाम किया जाएगा।

आपको बता दे कि उत्तराखंड में uksssc परीक्षा के दौरान तीन पन्ने बाहर आए थे जिसपर बेरोजगार संघ ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी हालांकि पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई और इस प्रकरण मुख्य आरोपी खालिद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही खालिद की बहन को भी जेल भेजा जा चुका है इसके साथ साथ एस आई टी की टीम ने खालिद के घर पर छापेमारी कर कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश ने बताया कि एक बार मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिला है और उन्होंने जो मांग रखी है वो सीएम के द्वारा नहीं मानी गई देहरादून में डीएम और एसएसपी भी वार्ता के लिए आए थे बेरोजगार संघ की साफ़ मांग है कि तत्काल आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया को हटाया जाए इसके साथ साथ परीक्षा को स्थगित किया जाए और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए यदि सरकार ये मांगे नहीं मान रही है तो बेरोजगार संघ का धरना जारी रहेगा और जल्द ही एक बड़ी संख्या में युवाओं देहरादून बुलाया जाएगा।