यारियां सोसाइटी देहरादून द्वारा द हमसफर ट्रस्ट के सहयोग से एक निजी मे LGBTQ समुदाय के लिए कानूनी साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा रहे. आज की कार्यशाला मे डालसा से श्रीमती लता राणा, सीनियर एडवोकेट श्री दीपक, और श्री हरकिशन द्वारा LGBTQ समुदाय को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी गयी


डॉक्टर शबनम अजमी मलिक द्वारा LGBTQ के स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दी गयी. इस अवसर पर यारियां सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी, उत्तराखंड राज्य एड्स निरयंत्रण समित के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह, पी एच एफ आई संस्था के प्रतिनिधि श्री बीर सिंह द्वारा भाग लिया गया।

आज के कार्यक्रम मे लगभग 40 LGBTQ समुदाय द्वारा प्रतिभाग किया गया इस कार्यक्रम का संचालन यारियां सोसाइटी की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रेक्सा दानु और यारियां सोसाइटी के अन्य स्टाफ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *