आदिल पाशा देहरादून। 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड में आयोजित योग महोत्सव को गैरसैण में धूम धाम तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
योग को विश्व पटल पर पहचान दिलवाने के लिए भारत की तरफ से कई प्रकार के आयोजन किए जाते रहे है जिससे आज पूरा विश्व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहा है। योग दिवस के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि आज पूरे विश्व में योग को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग पहचान दिलाई है इसी को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस बार योग दिवस पर गैरसैण में महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया है इस विशेष कार्यक्रम में 10 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया है और इस बार योग महोत्सव उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण (गैरसैंण) में आयोजित कर रही है।
साथ ही योग मोहत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है जो अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए जानी जाती है साथ ही उन्होंने बताया कि योग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस प्रकार से प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं उसे गैरसैंण का नाम वैश्विक पटेल पर आएगा साथ ही उस जगह पर योग करने से लोग आनंदित भी होंगे। योग दिवस पर पूरे प्रदेश में अलग अलग कार्यकमों का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर तैयारिया भी चल रही है।
